पूर्णिया : पूर्णिया जिले में एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत हो रही है। जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी अभियान की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सिर्फ अनाज उगाने वाले से कृषि उद्यमियों में बदलना है।
अभी तक अधिकांश किसान परंपरागत फसलों की खेती कर रहे थे, जिससे उनकी आमदनी सीमित थी। लेकिन अब उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे अपनी 80% जमीन पर पारंपरििक खेती करें और बची 20% जमीन पर उच्च मूल्य वाली फसलें जैसे मखाना, राजमा, ड्रैगन फ्रूट, मशरूम, चाय, केला आदि उगाएं।
ये उच्च लाभदायक फसलें कम लागत पर अधिक मुनाफा दे सकती हैं। उदाहरण के लिए, मखाना का 80% उत्पादन बिहार से होता है और इसकी भारी मांग विदेशी बाजारों में है। इसी तरह ड्रैगन फ्रूट की घरेलू मांग बढ़ती जा रही है और यह एक बार लगाने पर 25-30 साल तक फलदायी रहता है।
जिलाधिकारी ने सभी हितधारकों को निर्देश दिया है कि वे मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं। किसानों को बिजली कनेक्शन, सिंचाई सुविधा, प्रशिक्षण, सब्सिडी और विपणन जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही, युवाओं को भी कृषि के प्रति आकर्षित किया जाएगा ताकि वे भी कृषि उद्यमी बन सकें।
यह योजना पूरी तरह से कृषि क्रांति लाने वाली साबित हो सकती है। यदि सही ढंग से लागू की गई, तो यह न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारेगी बल्कि युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी। इससे कृषि क्षेत्र में नवाचार भी बढ़ेगा। सरकार और अन्य हितधारकों को इस अभियान का पूरा समर्थन करना चाहिए। साथ ही बता दें की इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।