पूर्णिया: बिहार स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ पूर्णिया के कला भवन में कृषि मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए गए। वही प्रधानमंत्री द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम पर भी परिचर्चा आयोजित की गई। मौके पर पूर्णिया के उप विकास आयुक्त साहिला ने बताया कि बिहार में किसानों की बात किए बगैर स्थापना दिवस बेमानी होगी, उन्होंने कहा कि किसान कैसे आधुनिक तकनीक से जुड़े और कैसे प्रगति करें? यही बिहार दिवस के मौके पर इस मेला का उद्देश्य है।
Tiny URL for this post: