सहरसा, अजय कुमार: उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी से उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण, यंत्रीकरण एवं गरमा अच्छादन की समीक्षा की गई। गरमा अच्छादन के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गरमा मौसम शुरू हो गया है। जिसमें अनुदानित दर पर कुल 1499• 70 क्विंटल प्राप्त बीज के विरुद्ध शत प्रतिशत 19324 किसानों के बीच शत-प्रतिशत बीज का वितरण किया गया। तथा राज्य में बीज वितरण में जिला का चौथा स्थान है। यहां गरमा फसल अच्छादन कुल 48386 हेक्टेयर के विरुद्ध 20664 का आच्छादन किया जा चुका है जो 43% है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया गेहूं कटनी तेजी से हो रहा है। जिसके समाप्त होते ही यहां प्रायः किसान मूंग की खेती करते हैं। कृषि यंत्रीकरण योजना में कुल लक्ष्य 22-23 में कुल आवंटित लक्ष्य 168 के विरुद्ध सहायक निदेशक द्वारा बताया गया। 159 लाख की उपलब्धि की गई है जो 95% है। वहीं कृषि यंत्रीकरण योजना में जिले की रैंकिंग 15 स्थान है। जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया पूर्व में चयनित कन्दाहा के 37 हेक्टेयर चौर क्षेत्र के अतिरिक्त प्रखंड महिषी के मनोवर, सोनवर्षा के सहसौल में 18 एकड़, सत्तर कटैया के बिहरा में 17 एकड़, सिमरी बख्तियारपुर की तरियामा में 60 एकड़ एवं सलखुआ के हरेेबा के 22 एकड़ में मत्स्य पालन क्षेत्र विकसित करने हेतु चौर क्षेत्र कलस्टर चयन किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि चौर क्षेत्र के लिए इन सबके अतिरिक्त 5 नए कलेक्टर का चयन करते हुए अधिक से अधिक क्षेत्र का समावेश कर मत्स्य पालन किया जाए।
वही डीडीएम नाबार्ड द्वारा बताया गया कि भारत सरकार अंतर्गत नाबार्ड द्वारा संचालित नवहटा एग्रो प्रोडक्शन लिमिटेड द्वारा मखाना ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म माएस्ट्रो सेलर एपपर बिक्री हेतु उपलब्ध है एवं सिमरी बख्तियारपुर एग्रो लिमिटेड द्वारा उत्पादित आम भी बिक्री हेतु उपलब्ध होगा। महाप्रबंधक उद्योग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा महिला युवा योजना उद्यमी योजना के तहत चयनित कुल आवेदक 284 को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि मखाना विकास योजना अंतर्गत प्राप्त भौतिक लक्ष्य 140 हेक्टेयर के विरुद्ध मखाना बीज का वितरण किया गया है। बाग उत्थान योजना के तहत कुल भौतिक लक्ष्य और 68484 के विरुद्ध उपलब्धि अनुरूप 48971 पेड़ों की रंगाई पुताई का कार्य पूरा किया गया है।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अधिकारी, जिला वन पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, भारती मंडन कृषि विश्वविद्यालय अगवानपुर के प्राचार्य,कृषि परामर्शी, जिला कृषि कार्यालय, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक उद्यान, डीडीएम नाबार्ड, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका,एवं महाप्रबंधक उद्योग केंद्र आदि ने भाग लिया।