सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के माखन टोला में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमरी बख़्तियारपुर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप सन्नी श्रीवास्तव,नगर उपाध्यक्ष के रुप में संघर्ष राज, मुकुंद भगत,नगर मंत्री के रूप में मंदीप कुमार, नगर सह मंत्री नंदनी कुमारी, हर्ष कुमार, अंशु ठाकुर,नीतीश कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई।
इसके साथ ही नगर कोषाध्यक प्रमुख सिद्धांत श्रीवास्तव, नगर छात्रा प्रमुख प्रिया कुमारी ,नगर कालामंच प्रमुख राजा कुमार, नगर कलामंच सह प्रमुख शैली कुमारी, नगर एसएफडी प्रमुख बिट्टू कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख सोनू कुमार, नगर क्रीड़ा प्रमुख विकास कुमार,नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमन आनंद, नगर संपर्क प्रमुख छोटू कुमार, नगर कार्यकारिणी रंजीत कुमार, पिंटू कुमार,आशुतोष कुमार,प्लस टू उच्च विद्यालय प्रमुख राजू कुमार,प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय प्रमुख तन्वी पांडेय को मनोनीत किया गया।इस मौके पर सुजीत सान्याल आदित्य गुप्ता, साहिल श्रीवास्तव, सन्नी श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद थे।