जे पी मिश्रा, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, पूर्णियाँ के संयोजक सह जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी प्रखंडों में एवं पंचायत स्तर पर कोरेनटाइन सेंटर बनाया गया है।
कोरेण्टाइन सेंटर पर बिना सुरक्षा कीट और स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाये ही दिन रात शिक्षकों को डयूटी पर तैनात कर दिया गया है।जो शिक्षकों के प्राण के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। श्री पवन कुमार जायसवाल ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ का ध्यान आकृष्ट करने हेतु आग्रह किया है कि कोरेनटाईन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को हर जरूरी सुविधाएँ सुरक्षा किट उपलब्ध हो।जिले के तमामं शिक्षक लगातार ड्यूटी करते आ रहे हैं,भूखे प्यासे कार्य करने पर विवश हो गए हैं,जबकि सरकार ने कोरोना से जुड़े ड्यूटी करने वाले कर्मियों को 100/-रुपये नाश्ता एवं 250 /-रुपये भोजन यानि कुल 350/-रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है।इस प्रकार शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।श्री जायसवाल ने इसके बारे में ध्यान देने की आवश्यकता जताई कि शिक्षक निष्ठापूर्वक अपनी सेवा दे रहे हैं लेकिन सरकार ने सुरक्षा के लिए जो कोरोना को लेकर मानक निर्धारित किया गया है, उस प्रकार की व्यवस्था कहीं भी नहीं की जा रही है।अतः जिला पदाधिकारी महोदय से माँग करते है कि ड्यूटी पर तैनात सभी शिक्षकों को मास्क,सेनिटाइजर, ग्लब्स,एवं अल्पाहार की राशि नगद के रूप में उपलब्ध कराया जाय।साथ ही कोरेनटाईन सेंटर पर कैम्प प्रभारी को मीनू के अनुसार राशि उपलब्ध किया जाय,सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था करने का प्रयास हो ताकि शिक्षक निर्भीक होकर तत्परता से अपने कार्यो को संपादन कर सके।आशा करता हूँ कि जिला पदाधिकारी महोदय अपने स्तर से हमारी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए,उचित कदम उठाए जाएंगे।