सहरसा, अजय कुमार: जिले में आसमान छुती कीमत के कारण जमीन विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा सभी थानों में जमीनी विवाद हल किए जाने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।जमीनी मामला को लेकर दबंगों का मनोबल सातवें आसमान छूते जा रहे हैं। इसी कड़ी में सौर बाजार थाना के पतरघट ओ पी स्थित तिलाठी गोलमा पूर्वी पंचायत पार्टी वार्ड नंबर 14 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट मे एक बुजुर्ग को बुरी तरह से जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित सत्यनारायण यादव ने बताया कि करीब 10 वर्षों से 11 कट्ठा जमीन का विवाद चलते आ रहे हैं।
जिनको लेकर विंदेश्वरी यादव, सुभाष रंजन, संजय सुमन व विजय यादव ने जबरन बिना कुछ विवाद का पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर बुरी तरह से लाठी-डंडे वह लोहे के रड से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मेरे विकलांग पुत्र सुशील यादव पतोहू सूसि देवी के साथ भी मारपीट कर उसके गले से सोने की चैन भी छीन लिया गया। इस घटना के बाद जख्मी हालत में मेरे पोते ने पतरघट स्वास्थ्य उप केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उनकी नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जहां इनका इलाज चल रहा है। जख्मी श्री यादव ने इस संबंध में थाने को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Tiny URL for this post: