सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : वीरपुर थाना क्षेत्र का वीरपुर बाजार आज हंगामा और प्रदर्शन के कारण गर्म रहा। सैकड़ों की संख्यां में लोग जिसमे महिला और पुरुष दोनों शामिल थे हंगामा और प्रदर्शन किया। पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष के भाई बब्बन सिंह और उनके समर्थको ने बीरपुर अनुमंडल के एसडीओ सुभाष कुमार के खिलाफ ना केवल सड़क पर विरोध की आवाज को बुलंद करते नजर आये बल्कि सड़को पर करीब दो घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन किया। हांलाकि पुलिस पदाधिकारियों के काफी मशक्क्त के बाद मामले को शांत करवाया गया।
दरअसल पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष के भाई बब्बन सिंह बीरपुर में अपनी निजी जमीन पर गरीबो को मुफ़्त में ईलाज के लिए अस्पताल का भवन निर्माण का कार्य करवा रहे थे। जिसको जिला प्रशासन द्वारा कोशी प्रोजेक्ट की भूमि बता कर विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को धारा 144 लगा कर रोक दिया गया। जिस को लेकर बब्बन सिंह और उनके समर्थको ने बीरपुर बाजार में गोल चौक के समीप प्रदर्शन किया। और बीरपुर एसडीओ सुभाष कुमार
पर आरोप लगाते हुए कहा की सत्ताधारी दल के विधायक नीरज बबलू के दबाब में आकर उनके निजी जमीन में हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया। इसी बात से नाराज लोगों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने एक मीडिया कर्मी पर भी इस मामले में सांठ गांठ का आरोप लगाया । काफी हंगामे के बाद वीरपुर डीएसपी रामानन्द कौशल के पहल से मामला को शांत करवाया गया और समुचित अस्वासन के बाद गुस्साए लोगों का हंगामा शांत हुआ।
हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर बीरपुर एसडीओ सुभाष कुमार ने कहा कि उक्त भूमि जल संसाधन विभाग की है लेकिन कुछ गड़बड़ी कर उसे किसी के द्वारा अपने नाम से लिखा लिया गया है। उसपर अवैध रूप से निर्माण हो रहा था निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए 144 लगाया गया है। फिलहाल हंगामा शांत कर दिया है। वहीं लाकडाउन उललंघन को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की भी बाते कही है।