सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के एक स्कूली बच्चे ने गुस्सा में आ कर जहर खा लिया। जिसके बाद बच्चा को परिजन ने आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सको ने उसे बहेतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।
नगर परिषद क्षेत्र के खमौती- बरियारपुर निवासी दुर्गेश कुमार के पुत्र सन्नी कुमार नगर परिषद क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। होली की छुट्टी में घर गया हुआ था। जिसके बाद वह स्कूल नहीं जाना चाहता था। परिजन द्वारा उसे स्कूल जाने के लिए दबाब बनाया जा रहा था। जिस कारण बच्चे ने जहर खा लिया। फिलहाल बच्चा का इलाज नगर परिषद क्षेत्र के ही एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।