सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय के डीह टोला निवासी मिस्टर शर्मा ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी,अंचल अधिकारी को आवेदन देकर अपने जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता स्वर्गीय राम प्रवेश शर्मा एवं साता रामाधीन मिस्त्री के नाम से वर्ष 1968 में खरीदगी की जमीन का नया सर्वे स्व० पिता एवं चाचा के नाम से संयुक्त खतियान बन गया।जिसका मौजा सलखुआ खाता न०-608 और खेसरा 4692 जिसका रकवा एक कट्ठा 5 धुर जमीन कायम है। बाद में अपने चाचा की जमीन भी खरीद कर उपरोक्त जमीन वासोवास की है। जिसमें कुछ भाग में मे कई दशक पूर्व से घर मकान बनाकर रह रहा हूँ। शेष चार धूर जमीन को जबरन नागो यादव, विजय यादव व अजय यादव तीनों पिता गुनेश्वर यादव सलखुआ डीह निवासी सभी मिलकर जबरन अतिक्रमण कर उस पर झोपड़ी बना लिया है।
जिसे हटाने के लिए बार बार बोलने पर वह नहीं हटा रहा है। उपरोक्त जमीन का पैमाइश भी अंचल अमीन द्वारा सीमांकन किए हुए हैं। फिर भी उक्त व्यक्ति सब बाहुबली व दबंगता दिखाते बहुसंख्यक का होने का धौंस जमाकर मेरे उपरोक्त खाता खेसरा के 4 धूर जमीन को जबरन अतिक्रमण किए हुए हैं।जाति सूचक शब्द के साथ धमकी दे रहा कि यदि हम सबके उक्त झोपड़ी में दावा करेगा तो हाथ काट कर व पूरे परिवार को मारपीट कर गांव से भगा देंगे। उक्त मामला को लेकर कई बार अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष एवं सामाजिक पंचायत के जरिए मामला सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन उक्त व्यक्ति दबंग होने के कारण सबो की बात की अवहेलना कर दबंगई कर रहा है। जबकि उपरोक्त्त अधतन जमीन का कई वर्षों से लगान रसीद भी कटवाते आ रहे हैं। उक्त सभी के विरोध शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।