पूर्णिया : जीत-हार से परे आपसे किए हर वादे को पूरा करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।मेरे कार्यकाल में जिस रफ्तार से हर क्षेत्र में पूर्णिया के विकास को मूर्त रूप दिया गया उसमे किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
यह हर्ष का विषय है कि पथ निर्माण विभाग ने लाइन बाज़ार से भाया रजनी चौक, पॉलीटेकनिक चौक तक के निर्माण को हरी झंडी प्रदान कर दिया है।यह मेरे कार्यकाल के सतत प्रयास का नतीजा है।इस सड़क को नगर निगम से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कराया गया था।
उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने लाइन बाजार चौक से रजनी चौक होते हुए पॉलीटेक्निक चौक तक लगभग चार किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति पथ निर्माण विभाग पटना द्वारा मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।इस सड़क के निर्माण पर 1490.65 लाख रु खर्च होंगे और 09 माह में निर्माण कार्य पूरा होगा।
श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया वासियों के चिर -परिचित मांग को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी के द्वारा पूर्ण की गई है। इसके लिए पूर्व सांसद ने नेता द्वय के प्रति आभार व्यक्त किया है।बताया कि बहरहाल यह मार्ग पूर्णिया के व्यस्ततम मार्गों में शामिल है ,ऐसे में इसका नए सिरे से निर्माण आवश्यक था।
बताया कि मेरे द्वारा लगातार प्रयास के कारण ही नगर निगम पूर्णिया से पथ निर्माण विभाग पटना में इस सड़क का हस्तांतरण सम्भव हो पाया ।प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में ही मिल गई थी लेकिन चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू होने के कारण बिलंब हुआ ।अब निविदा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य होगा।
हर्ष व्यक्त करने वालों में जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, वार्ड पार्षद रवि शंकर उर्फ भोला कुशवाहा, दिलीप दास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुशवाहा, सुशांत कुशवाहा, अनमोल सिंह, अधिवक्ता कौशल किशोर, ओम प्रकाश केशरी ,सुमन कुमार मेहता आदि ने थे ।