अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA BREAKING अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही रंगदारी की मांग की गई है। इसकी जानकारी सांसद ने नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को अपने लेटर पैड पर लिखित तौर से आवेदन देकर दी है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिए आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल संख्या 8287978430 पर नेपाली मोबाइल संख्या +9779819067748 से 27 अगस्त 2024 की दोपहर समय करीब 01:51 मिनट पर वर्णित नंबर से दो बार फोन कॉल आया। लेकिन सांसद द्वारा नेपाली मोबाइल नंबर से आये फोन को रिसीव नहीं किया गया।
इसके बाद एक संदेश (मैसेज) सांसद के फोन पर उक्त नेपाली मोबाईल संख्या +9779819067748 से आया।मैसेज में अररिया के सांसद को धमकी दिया गया कि प्रदीप सिंह एमपी, तुमको ज्यादा हम नहीं कहेंगे। यह मेरा आखिरी वार्निंग है। खुद को विनोद राठौर बताते हुए धमकी देने वाले ने लिखा कि’ मेरे भाई दिनेश राठौड़ को जेल से छुड़ाओ व 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो। नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय भी ग्रेनेट, बम, गोलियों की बौछाड़ से उड़ा देंगे। अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर नेपाली नंबर से आये मैसेज को उनके द्वारा 01 सितंबर 2024 को देखा गया। उन्होंने कहा है कि अपराधी दिनेश राठौड़ व उसके गैंग के निशाने पर वे बहुत दिनों से हैं।
पूर्व में भी उक्त अपराधी कई बार उन्हें जान-माल की हानि पहुंचाने की धमकी दे चुका है। नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए सांसद ने कहा है कि वर्णित मैसेज के द्वारा दिये गए धमकी पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाये। नगर थाना में दिये गये आवेदन के साथ सांसद के मोबाइल पर आये मैसेज की छायाप्रति भी संलग्न की गई है। इसको लेकर अररिया नगर थाना में 02 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभिन्न धाराओं के साथ 459/24 कांड संख्या दर्ज की गई है।
Tiny URL for this post: