ARARIA/प्रिंस( अन्ना राय) बिहार को विशेष दर्जा की मांग को लेकर अररिया कांग्रेस पार्टी ने जिला कार्यालय में कार्यकर्ता के साथ बैठक की. वही, अररिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमे जिला प्रभारी, कटिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम राय व अररिया विधायक आबीदुर्रहमान मौजूद थे. वही, इस मौके पर जिला प्रभारी प्रेम राय ने कहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बिहार के सभी जिला मुख्यालय में एक साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर बैठक व प्रेस वार्ता की गयी. उन्होंने बताया कि बिहार के साथ हमेशा भेदभाव हुआ है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर केंद्र सरकार ने ठगने का काम किया है. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 15 साल से मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने ये मामला 2004 से लगातार उठाने का काम किया.
लेकिन अवसरवादिता की राजनीति करने वाले नीतीश जी सत्ता के लोभ में मानो सबकुछ भूल चुके हैं. जबतक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करती रहेगी. उन्होंने कहा बिहार के विकास के लिए ये जरूरी है. अब बिहार कोई उद्योग नही बचा है सिर्फ बालू व आलू है. अररिया विधायक आबीदूर्रहमान ने कहा बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. लूट-डकैती व हत्या से बिहार के लोग दहशत में हैं. ऐसी स्थिति है मानो यहां प्रजातंत्र नही बल्कि पदाधिकारी तंत्र है. जिस राज्य में पचास लाख से एक करोड़ रुपये लेकर डीएम व एसपी की जिला में पोस्टिंग हो. वहां विकास की कल्पना करना बेमानी है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर ने कहा आज पूरा बिहार मानो भ्रष्टाचार ,लूट ,डकैती व बलात्कार का अड्डा बना हुआ है. बिजली की समस्या से पूरा जिला जूझ रहा है. अब तो बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पूल पुलिया भी गुणवत्ता के अभाव आत्म हत्या कर रही है
Tiny URL for this post: