अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया है। साथ ही आगामी दिनांक 04 जून 2024 को मतगणना का कार्य निर्धारित है। जिसको लेकर मतगणना स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति, अररिया में सभी आवश्यक पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में आज अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया में बनाये गये बज्रगृह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतगणना हॉल के आंतरिक एवं बाह्य परिसर में बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं बज्रगृह में लगाये गये सी०सी०टी०वी० का भी जायजा लिया गया और पालीवार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की उपस्थित संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित पदाधिकारी/कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।