अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS सिमराहा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को मारुति वैगन आर कार में छिपाकर तस्करी कर ले जाए जा रहे 43 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक सह सिमराहा थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी के नेतृत्व में सिमराहा थाना के पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बल के जवानों ने की। इस मामले की जानकारी देते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि मानिकपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया था। इस क्रम में अररिया से फारबिसगंज की ओर तेज गति से मारुति वैगन आर कार संख्या बीआर 07 एएल 3451 को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक गाड़ी को और तेज गति से भगाने लगा। जिसके बाद कई किलोमीटर पीछा करने के बाद रेणुगेट के समीप कार को धर लिया गया और जब गाड़ी की जांच की गई तो कार के सीट के नीचे छिपाकर रखे 43 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
वही, पुलिस ने मामले में शराब तस्कर मधुबनी जिला के धाकजरी अनरेर के परकौली निवासी 46 वर्षीय ललित यादव पिता -मानजेर यादव को गिरफ्तार किया गया। सिमराहा थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने गिरफ्तार शराब तस्कर से कड़ी पूछताछ कर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने की कोशिश की। वही, पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने कई रहस्य और संलिप्त लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। सिमराहा थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर ललित यादव का पुराना आपराधिक इतिहास है और कई बार मद्य निषेध अधिनियम समेत अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है।
Tiny URL for this post: