अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS फारबिसगंज नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को जीआईएस मैपिंग सस्टिम एवं प्रॉपर्टी सर्वे कार्य को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।वही, इस कार्यशाला का आयोजन विभाग के अधिकृत एजेंसी जेएम इंविरोनेट प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने उक्त कार्य को लेकर मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद,पार्षद सहित अन्य को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी एवं उनके सुझाव को लेकर कार्यशाला में प्रशक्षिण दिया गया। इससे पूर्व आयोजित बैठक सह कार्यशाला की अध्यक्षता फारबिसगंज की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की वही, इसमें शहर के विभिन्न वार्डो के पार्षद व नप के कर्मी भी शामिल हुए। इस मौके पर जेएम इंविरोनेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नगर नियोजन पर्यवेक्षक अल्पना कुमारी, टीम लीडर देवा ब्रोत्रा हजारी के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के घरों को विशष्टि पहचान देने के लिए यूनिक नंबर प्लेट स्थापित करने की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि जीआईएस मैकिंग सस्टिम के बाद एक क्लिक के माध्यम से नगर परिषद के विभन्नि वार्डो में मौजूद घरों की संख्या, माप,नाला,सड़क एवं गलियों की जानकारी प्राप्त करना आसान हो जायेगा। जीआईएस मैपिंग से जुड़ी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शहरी घरों को विशष्टि पहचान के तौर पर स्कैनर के साथ यूनिक नम्बर प्लेट स्थापित करने से जुड़े कार्य को अंजाम दिया जायेगा। वही, फ्यूचर प्लानिंग के लिए ग्लोबल सर्वे को लेकर वार्ड पार्षदों को संबोधित कर एजेंसी ने बताया कि पूरे शहर में ग्लोबल सर्वे के तहत कमर्शियल प्रॉपर्टी, आवासीय भूमि,कृषि भूमि सड़क,नाला लेवलिंग,हाईटेंशन वायर,इलेक्ट्रिक पोल की संख्या आदि का सर्वे किया जाएगा। साथ ही हर घर में जाकर रहने वाले सदस्यों की संख्या,मकान का प्रकार,खाली जगह आदि का विवरण दस्तावेज के साथ सत्यापित किया जाएगा। सभी दस्तावेजों की मैपिंग कर हर एक किलोमीटर पर पिलरिंग कर जीआईएस मेप बनाया जाएगा। मास्टर प्लान के तहत पानी निकासी के लिए नाला का नर्मिाण,सड़क एवं हर घर में पानी की व्यवस्था,कमर्शियल दुकानों की संख्या आदि का वस्तिृत ब्यौरा वेबसाइट पर दिखेगा।
सभी डाटा उपलब्ध रहने के बाद पूरे नगर परिषद की वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद विकास कार्यों को सही तरीके से करने की प्रक्रिया में सहूलियत मिलेगी। वही, इस बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी ने सभी वार्ड पार्षदों को इस सर्वे में सहयोग करने की बात कही तथा सर्वे के दौरान क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए सही तरीके से पूरे नगर परिषद की सर्वे करवाने की बात पर चर्चा की गई। जीआईएस मैपिंग से जुड़े इस कार्यशाला में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, स्वच्छता प्रभारी वंदना भारती,नप के सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम, गणेश गुप्ता, मनोज सिंह, पार्षदों में गुड्डू अली,इरशाद सद्दिकिी,मो.जलाल, मो. इलियास, नंदन ठाकुर, उषा फुलसरिया,पार्षद प्रतिनिधि अनुज सिंह, दिलीप पासवान, सुनील यादव, कन्हैया गुप्ता, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह,जेई विनोद ,मनोज, आर्यन कुमार आदि मौजूद थे।