अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS फारबिसगंज के पोखर बस्ती स्थित शिक्षण संस्थान बाल मध्य विद्यालय के जर्जर दो कमरे व उक्त विद्यालय के परिसर में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक जर्जर भवन का विभाग के निर्देश के आलोक में खुली डाक के माध्यम से नीलामी की प्रक्रिया दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षा समिति सदस्यों व गणमान्य लोगों की उपास्थि में किया गया। बाल मध्य विद्यालय के दो जर्जर भवन के नीलामी के लिए संपन्न हुए खुली डाक में 04 बीटर मेसर्स ओम साईं ट्रेडर्स के नीरज सिंह, एमएस इंटर प्राइजेज के सुमित कुमार, विशाल इंटर प्राइजेज के पंकज कुमार ने भाग लिया। मौके पर 02 लाख 01 हजार से बोली प्रारंभ हुई जि समें सर्वाधिक बोली पंकज कुमार ने 02 लाख 11 हजार 111 रुपये लगा कर डाक अपने नाम कर लिया।
जबकि प्राथमिक विद्यालय के एक जर्जर भवन की खुली डाक के माध्यम से हुई नीलामी में उक्त चारों बीटर ने भाग लिया। जिसे गीता इंटर प्राइजेज के सुमित कुमार ने सर्वाधिक बोली 21 हजार 500 रुपये लगा कर डाक अपने नाम कर लिया। इस मौके पर फारबिसगंज के पोखर बस्ती स्थित बाल मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह व प्राथमिक विद्यालय की एचएम राधा कुमारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पत्र निर्गत कर आदेश दिया गया था कि विद्यालय के जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुके भवन मकान कबाड़ को नीलामी कर हटाने का निर्देश दिया गया था। बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में उक्त जर्जर भवन के नीलामी कराने के लिए विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
Tiny URL for this post: