अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार सहित गरीबों को फ्री राशन,पेंशन,आवास,शिक्षा,चिकित्सा एवं नियमित बिजली आपूर्ति सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से मंगलवार को फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। सीपीआई के कार्यकर्त्ता कामरेड शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में फारबिसगंज के एफसीआई चौक से विभिन्न चौक चौराह होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे। जहां कार्यालय का घेराव करते हुए कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा की वही, इस दौरान भाकपा के कार्यकर्ता अपने मांगों के समर्थन में लगातार नारेबाजी करते रहे।
वही, प्रदर्शन कर रहे भाकपा के शिव नारायण सिंह, गेनालाल महतो, महेश चौधरी, सलाउद्दीन, ढीपन ऋषिदेव, जिला पार्षद नवीसा खातून आदि ने मांगों को लेकर बताया कि उनकी मांगे राज्य में गिरती विधि व्यवस्था और आपराधिक वारदातों पर रोक, बढ़ती महंगाई पर रोक, ग्रामीण सड़कों तथा क्षतिग्रस्त पुल पुलिया का निर्माण एवं जीर्णोद्धार,रामपुर ओवर ब्रिज से जुम्मन चौक बस स्टैंड सुभाष चौक तक तेज गति वाहन परिचालन पर रोक, प्रखंड के बोकड़ा पंचायत के अहमदपुर के 13 महादलित का निर्गत बासचीत पर्चा की जमीन पर दखलअंदाजी दिलाया जाना,नियमित बिजली आपूर्ति एवं बिजली बिल में बढ़ती जा रही अनियमितता पर रोक, पंचायत स्तर पर आधार कार्ड का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र के छूटे लोगों का अभियान चला कर राशन कार्ड का निर्माण सहित कुल 14 मांगे हैं। वही, प्रदर्शनकारी भाकपा नेताओं में शिव नारायण सिंह, गेनालाल महतो, महेश चौधरी, ढीपन, जिला पार्षद नवीसा खातून,रामविलास, घोलटू ऋषिदेव,उर्मिला देवी, सांझला ,जोगी ऋषिदेव,रिंकी ,चुलहिया ,आशा देवी, जंगलू पासवान, मो.इलियास,सूर्यानंद बैठा,लक्ष्मी पासवान,ताजमुल,नीलम देवी सहित दर्जनों की संख्या में अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
Tiny URL for this post: