अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति इनायत खान की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024, हिट रन एवं नन हिट रन से संबंधित सड़क दुर्घटना, जिला बाल परिवहन समिति, जाम की समस्या, सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर किए गए कार्य, ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण कार्य की स्थिति, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालन की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना एवं संघन वाहन जांच अभियान को लेकर किए गए कार्य से अवगत कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह में संघन वाहन जांच अभियान चलाना सुनिश्चित करें। संबंधित कार्यपालक अभियंता को एनएच पर अवैध रोड कटिंग को बंद करने तथा ऐसे डिवाइडर जो क्षतिग्रस्त है, उन्हें हर हाल में दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। वही, इस बैठक में शहरी क्षेत्र तथा हाईवे सड़क के नजदीक जाम की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के लिए ऑटोमेटेड-ई चालान हेतु सीसीटीवी अधिष्ठापन के लिए 06 स्थलों का प्रस्ताव दिया गया। वहीं बताया गया कि परिवहन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना” अधिसूचित की गई है। जिसके क्रियान्वयन की समय सारणी निर्धारित की गई है।
जिलान्तर्गत प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना लागू कि गई है इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर शेष प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया जायगा। प्रति प्रखंड अधिकतम 07 (सात) लाभुकों का बस के क्रय के पर प्रति बस 5.00 लाख रूपय अनुदान का भुगतान किया जायेगा। बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, एनएचएआई के अधिकारी एवं फारबिसगंज, संबंधित सभी कार्यपालक अभियंता, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: