अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS फारबिसगंज नगर परिषद में योजना के तहत 34 लाख 92 हजार 334 रुपये की लागत से बनने वाले डायट भवन चौराहा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी ने आधारशिला रखी।वही, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 व 20 में हाई स्कूल रोड में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट, लायंस नेत्रालय, कोसी कालोनी, सरस्वती विद्या मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी।
पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नारियल फोड़ एवं फीता काटकर विधिवत रूप से शिलान्यास किया।इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,वार्ड संख्या 19 की पार्षद तन्नू प्रिया, वार्ड संख्या 20 की पार्षद चांदनी सिंह, भाजपा नेता मनोज झा, रजत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Tiny URL for this post: