अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS देश में अभी बारिश का मौसम है और वही, बीते दिनों बिहार के कई अलग अलग जिलों में पुलों के ढहने की काफी चर्चा हो रही थी, उसके बाद बीते दिन एक ऐसे पुल के निर्माण की खबर भी सामने आई थी जो की आम जनता के लिए किसी काम का नहीं है। अब फिर दो और ऐसे अनोखे पुलों की तस्वीरें इसी अररिया जिले से सामने आ रही है बीते कुछ दिन पहले रानीगंज में एक अनोखे पुल की तस्वीर सामने आई थी, जहां खेत के बीचों-बीच पुल का निर्माण कर दिया गया था। अब अररिया जिले अंतर्गत पलासी प्रखंड में भी बिना सड़क और अप्रोच पथ के ही आरसीसी पुल का निर्माण कर दिया गया है। इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक और ऐसा ही पुल इसी अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभा के भुना मझगवां वार्ड नं 4 में भी दिखा और ये भी पुल ग्रामीणों के किसी काम का नहीं है जानकार बताते है की यह पुल निर्माण पलासी प्रखंड के बरकुम्भा पंचायत के वार्ड नंबर चार का है।
यहां मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत आरसीसी पुल समेत करीब तीन करोड़ रुपये की राशि से 1.700 किलोमीटर की सड़क निर्माण करवाया जाना था। लेकिन बिना अप्रोच पथ और बिना सड़क के ही पुल का निर्माण कर दिया गया, जिसकी वजह से ग्रामीण हलकान हैं वही, इस योजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 9/07/2021 थी और कार्य पूर्ण करने की तिथि 8/07/2022 थी। लेकिन अब तक इस पुल के दोनों ओर न तो सड़क बन सकी है और न ही अप्रोच पथ बना है। इस पुल निर्माण की कार्यकारी एजेंसी खुद ग्रामीण कार्य विभाग है। जबकि संवेदक का नाम विकास कुमार वर्मा बताया जा रहा है। वही, दूसरा पुल जो इसी अररिया जिला के जोकीहाट के भुना मझगवां वार्ड नं 4 में बना ये बंगला कॉल से महलगांव तक ये पुल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरसीसी पुल बना है वही, इस पुल की लम्बाई 117.70 मीटर है बताया जा रहा है की इस पुल का निर्माण भी करीब तीन करोड़ रुपये की राशि किया गया है. लेकिन आम जनता के किसी काम का नहीं है।
Tiny URL for this post: