अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS बिहार में लगातार बढ़ते आपराधिक वारदात और महंगाई के खिलाफ अररिया में राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में इंडी गठबंधन दल के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वही, अररिया बस स्टैंड से शुरू हुआ प्रतिरोध मार्च चांदनी चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। वही, सभा में वक्ताओं ने बिहार में बढ़ते अपराध के लिए जदयू और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
वही, प्रतिरोध मार्च में शामिल इंडी गठबंधन दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही, इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, अविनाश आनंद, जगदीश झा गुड्डू, आदिल हुसैन, कमाले हक, आयुष अग्रवाल, मनोज विश्वास आदि ने अपने संबोधन में बिहार में भाजपा के सत्ता में आने के बाद अपराधियों के मनोबल और मंसूबों के बढ़ जाने की बात कही और CM नीतीश कुमार पर बीजेपी नेताओं के समक्ष नतमस्तक हो जाने की बात भी कहा गया।
Tiny URL for this post: