अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव स्थित बधार में साग तोड़ने गयी 17 वर्षीय किशोरी को शादी की नीयत से बहला- फूसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। वही, इस मामले में लड़की की मां ने पलासी थाना में युवक सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में गंगझाली गांव के अमर कुमार मंडल, दिनेश्वर मंडल, चन्द्रा देवी नारायण मंडल आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है की घटना बीते 18 जुलाई की है। पीड़ित परिवार ने विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन करना बताया है।
दर्ज मामले में वादिनी ने उल्लेख किया है कि बीते 18 जुलाई को दिन के दस बजे उनकी पुत्री साग तोड़ने बाध गयी हुई थी और काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आयी, तो खोजबीन आरंभ की गयी। खोजबीन के दौरान पता चला कि गंगझाली गांव के अमर कुमार मंडल शादी की नीयत से बहला – फूसलाकर उनकी पुत्री को भगा ले गया है। इस मामले को लेकर जब वह बीते 19 जुलाई को उनके घर गयी, तो उक्त लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया। इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
Tiny URL for this post: