अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS बिहार लोकल बॉडीज एम्प्लॉयज फाउंडेशन के आह्वान पर फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ ने गुरुवार को 2018 से लंबित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में नगर परिषद के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया। बिहार लोकल बॉडीज एम्प्लॉयज फाउंडेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू के नेतृत्व में सफाईकर्मी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। वही, प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे फाउंडेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू ने बताया कि राज्य भर के नगर निकाय में आज यह प्रदर्शन है।
2018 से ही राज्य सरकार पांच सूत्री मांगों को लंबित रखी हुई है बार बार आश्वासन के बावजूद उन मांगों को लागू करने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है, जिसको लेकर यह प्रदर्शन है और सरकार 8 अगस्त तक मांगों को लागू नहीं करती है तो राज्य भर के नगर निकाय के सफाईकर्मी और कर्मचारी आने वाले 8 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि दैनिक मजदूरी और संविदा पर बहाल नगर निकाय कर्मचारियों की सेवा स्थाई करने, एनजीओ की सेवा समाप्त करने, नगर निकाय कर्मियों को राज्य कर्मी के समान सारी सुविधा मुहैया कराने, सरकार के पत्रांक 2503 दिनांक 3 मई 2018 को समाप्त करने जैसी मांगें प्रमुख हैं। वही, इस प्रदर्शन में नगर परिषद कर्मचारी संघ के शंकर मरीक, संजय मरीक, गोविंद मरीक, मिथिलेश मरीक, रंजीत मरीक सहित दर्जनों प्रदर्शनकारी मौजूद थे।
Tiny URL for this post: