अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर अकरथापा का रहने वाला कुख्यात अपराधी को भरगामा पुलिस ने एक लोडेड कट्टा व दो कारतूस के साथ वार्ड संख्या आठ में मो जफरुल के मचान पर बैठकर फाइनेंस कर्मी से पैसा लूटने का प्लान बना रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया व आवश्यक पूछताछ व कार्रवाई के बाद एक ऑटो से एसआई रवींद्र कुमार सिंह व दो सशस्त्र बल के जवान के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जबकि न्यायालय में उपस्थापन के बाद जेल ले जाने के दौरान जेल से पहले ही आरा मिल के पास कुख्यात अपराधी हथकड़ी लगे रस्सी सहित कूदकर मक्के के खेत में छुपकर फरार हो गया था। अपराधी को भागते हुए देख एसआई रविंद्र कुमार सिंह भी उनके पीछे कूद गये थे जिससे उनका दांया हाथ टूट गया था। इसको लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार एसआइ रविंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया था। इसी बीच थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार को गुप्त सूचना मिली कि फरार अभियुक्त मो सद्दाम बीरनगर पूर्व के तीनकोनमा फाटक के पास घूमते देखा गया।
एसआइ राजनारायण यादव, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ रविंद्र कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवानों ने उसे धर दबोचा। वही, एसआइ रविंद्र कुमार सिंह ने बताया जिस दिन कुख्यात अपराधी मो सद्दाम को न्यायालय में स्वीकारोक्ति बयान के बाद जेल लेकर जा रहे थे उसी समय चकमा देकर टेम्पो से हथकड़ी लगे कूदकर फरार हो गया। जिस जगह से वह कूद कर भागा, उससे कुछ ही दूरी पर उनके दो साथी बाइक लगाकर खड़े थे। भागने के बाद बाइक पर सवार हुआ व बाइक पर ही ब्लेड से हथकड़ी को काटा गया। पुनः वहां से ट्रेन से दिल्ली निकल गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद इस रविवार को भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर स्थित अकरथापा अपने घर आ रहा था इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोच लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Tiny URL for this post: