अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS फारबिसगंज में बिहार राज्य पेंशनर समाज की बैठक पेंशनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का संचालन उप सभापति शिव नारायण दास तथा संयुक्त सचिव विद्यानंद पासवान ने किया। इस बैठक की आरंभ में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने संगठन की मजबूती और पीड़ित पेंशनरों के मदद के लिए कोष को सबल बनाने पर बल दिया। स्टेट बैंक इंडिया शाखा में बुजुर्ग पेंशनरों को होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा भी की गई। इस मौके पर इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी ने हिंदी के प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमनजी की जयंती पर विस्तृत चर्चाएं भी की।
इस बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने पर भी चर्चा किया गया। इस मौके पर संगठन के अधिकारियों द्वारा सदस्यों को गले में संगठन का पहचान कार्ड डालकर सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर उप सभापति सच्चिदानंद मेहता, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, चंद्रकला देवी, सत्यदेव प्रसाद यादव, पृथ्वीचंद दास, प्रमिला देवी, अरुण कुमार मिश्र, बटेश नाथ झा, मोहन लाल मेहता,गौरी शंकर प्रसाद , मनोरंजन प्रसाद, जीवूत नारायण कुंवर, रायमंड सोरेन, जगन्नाथ मंडल, नारायण प्रसाद विश्वास, रामानंद झा, नजरे आलम, विजय कुमार दास, उद्यानंद झा, गिरिजानंद झा आदि मौजूद थे।
Tiny URL for this post: