अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया के जोगबनी में पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट पर कार्रवाई करते हुए आज शनिवार को जोगबनी नगर परिषद के टिकुलिया में छापेमारी कर पप्पू कुमार राय, संजीत कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया जा रहा है की वारंटी जोगबनी के टिकुलिया बस्ती निवासी है।
Tiny URL for this post: