अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के विराटनगर में नेपाल पुलिस ने विराटनगर-11 बुद्ध-बिहार रोड पर लावारिस हालत में लॉक करके रखी गयी भारतीय नंबर प्लेट वाली एक कार से 146 किलो गांजा बरामद किया। वही, बताया जा रहा है की गांजा को तस्कर भारत ले जाने के फिराक में थे। कोशी पुलिस कार्यालय विराटनगर की जांच टीम व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की संयुक्त टीम ने कार के अंदर से पांच बड़े कार्टूनों में रखे गांजा को जब्त किया।
राज्य पुलिस कार्यालय के अनुसार बीआर 11 पीसी 5016 वाहन के अंदर पांच बैग में रखे गांजा को जब्त किया गया। बुद्ध-बिहार मार्ग पर खराब हालत में पड़ी एक संदिग्ध कार की जांच के दौरान गांजा बरामद किया गया। वही, नेपाल पुलिस ने बताया की गांजा व वाहन को कब्जे में लेकर जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के द्वारा जांच की जा रही है और गाड़ी मालिक की तलाश भी की जा रही है।
Tiny URL for this post: