अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS फारबिसगंज के वार्ड संख्या 5, समता भवन गली से शुक्रवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने दुकान के सामने खड़ी एक बाईक को चुरा लिया। वही, इस घटना को लेकर पीड़ित युवक सह भागकोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी संतोष कुमार, पिता स्व.सिवन दास ने फारबिसगंज थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वही, फारबिसगंज थाना में दिए गये आवेदन में पीड़ित युवक संतोष कुमार ने कहा कि वे अपनी लाल कलर की होंडा साइन बाईक जिसका नंबर बीआर 38 टी/ 0816 को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। खास बात की बाईक चोरी की घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसमें शुक्रवार की देर संध्या करीब साढ़े सात बजे एक युवक आया और लॉक खोलकर बाईक को स्टेट बैंक की ओर लेकर फरार हो गया। वही, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाईक चोर की छानबीन और पहचान करने में जुटी गई है।
Tiny URL for this post: