अररिया/प्रिंस (अन्ना राय) : अररिया से लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से मिलकर उन्हें पुनः गृहमंत्री एवं देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की बधाई दी । सांसद ने इस औपचारिक मुलाकात के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से अररिया सहित कोशी- सीमांचल की सुरक्षा एवं विकास को लेकर चर्चा किया। सांसद ने गृहमंत्री को आसपास के जिले की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए बताया कि बार्डर से सटा इलाका होने की वजह से अररिया सहित आसपास के इलाकों में तस्करों का गिरोह सक्रिय रहता है जो जिले के विकास में सबसे बड़ी बाधा है, कोशी- सीमांचल के लोगों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए की सरकार पर अपना भरोसा जताया है। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उनकी यह मुलाकात बेहद खास रही, गृहमंत्री ने कोशी- सीमांचल के पूर्ण विकास का भरोसा दिया वही, सांसद ने कहा की कोशी-सीमांचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है एनडीए सरकार।
Tiny URL for this post: