अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS बिहारी बंगाली समिति, फारबिसगंज शाखा की ओर ढोलबज्जा में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जन्म जयंती रविवार को मनाई गई। बंगाली समुदाय के लोगों ने आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। प्रसनजीत चौधरी ने कहा कि शिक्षा वहीं है जो चरित्र का निर्माण करें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को प्ररणा स्त्रोत बताया।