ARARIA NEWS अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल हुए ।वही, यह घटना अररिया के हरियावाड़ा वार्ड संख्या-10 की है। बताया जा रहा है की जमीन और घर में बिजली का करंट दौड़ गया। करंट लगने से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है । जबकि, शॉर्ट शर्किट के कारण सैकड़ो लोगों के घर के बिजली के उपकरण जल गए। वही, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर के देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। वही, अररिया सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ मिथिलेश कुमार ने दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई है। वही, घटना की सूचना मिलते अररिया विधायक अब्दुर्रहमान सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया है।