ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : कटिहार रेल मंडल द्वारा जारी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही, इस खास मौके पर स्टेशन परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में स्टेशन प्रबंधक मनोज झा की माता सह मुख्य अतिथि मंजू झा के द्वारा फलदार पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कनोजिया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन मास्टर कृष्णानंद साह, रविंद्र कुमार पासवान, धर्मेंद्र कुमार पासवान,जय प्रकाश दास, निर्दोश कुमार, सीटीआई रविंद्र दास, देवेंद्र कुमार, लाल बाबू,आरपीएफ के अबुल हसन, संदीप कुमार आदि ने पार्क में फलदार पेड़ लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका दर्ज की। वही इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका समापन आगामी 2 अक्टूबर को होगा।