अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया जिला जदयू महासचिव अभिषेक सिंह ने पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के अररिया जदयू जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पटेल को सौंपा। वे अपना इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशसंक और समर्थकों को दी। अभिषेक सिंह पिछले कई दशक से जदयू में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका में थे और जिला और प्रदेश स्तर पर कई पदों पर रहकर पार्टी के लिए काम किया था। लंबे समय तक पार्टी जिला किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर भी रहे। उसके इस्तीफे से पार्टी को बड़े नुकसान की आशंका है। अभिषेक सिंह की जिले की राजनीति और खासकर अपने समाज और युवाओं के बीच अच्छी पकड़ होने की बात मानी जा रही है। वे जल्द ही राजनीति में दूसरे दल के साथ अपनी नई पारी को शुरू करेंगे है।
ARARIA NEWS : जिला प्रशासन ने धूमधाम से मनाया अररिया जिले का 35वां स्थापना दिवस, कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला आज अपना 35वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा है। इसको लेकर जिला...