अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज शहर स्थित श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से रामायण परिषद के स्थापना के वार्षिकोत्सव पर निकलने वाला महावीरी झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। वही, फारबिसगंज थाना से निकला फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम शैलजा पांडे, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने किया। वही, इस फ्लैग मार्च में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,डीसीएलआर अंकिता कुमारी,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल थे। फारबिसगंज थाना पुलिस के अलावा इस फ्लैग मार्च में नरपतगंज,सिमराहा,बथनाहा,जोगबनी थाना पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल हुए।
वही यह फ्लैग मार्च फारबिसगंज थाना से सदर रोड,पटेल चौक,काली मंदिर रोड होते हुए दरभंगिया टोला,शिव मंदिर होते सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी सहित शहर के विभिन्न मार्गों का चक्कर लगाया। वही, इस मौके पर जानकारी देते हुए एसडीएम शैलजा पांडे और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा की रविवार कल निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा मुकम्मल तैयारी किया गया है और भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और बलों के साथ विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का दावा अनुमंडल प्रशासन ने किया। वही, अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।विधि व्यवस्था को लेकर पूरे जुलूस का वीडियोग्राफी के साथ साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी भी किया जायेगा ।
Tiny URL for this post: