ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : कल मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को अररिया जिला का स्थापना दिवस है। वही स्थापना दिवस जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल में उत्सापूर्ण समारोह के रूप में मनाया जायेगा। जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रान्ति महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, अररिया द्वारा सभी आवश्यक तैयार सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य कार्यक्रम स्थल स्थल हाई स्कूल, अररिया के प्रांगण में जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रान्ति महोत्सव 2025 का उद्घाटन समारोह, विभागीय स्टाॅल/फुड स्टाॅल से संबंधित विकासात्मक प्रदर्शनी एवं दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है। इससे पूर्व जिलाँ स्थापना दिवस सह मकर संक्रान्ति महोत्सव की शुरूआत स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी/जागरूकता यात्रा से की जायेगी। उक्त सभी कार्यक्रमों को लेकर सफल बनाने हेतु सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया को संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।
जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर क्रमशः शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रम, नियोजन, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, विद्युत, निर्वाचन, कृषि, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, आपदा प्रबंधन, जीविका, मत्स्य, आपूर्ति, परिवहन, पंचायती राज सहित अन्य विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा। जिला स्थापना दिवस पर आयोजित किये गये कार्यक्रम का आगाज प्रातः 08:00 बजे सुबह प्रभात फेरी सह जन जागरूकता रैली से किया जायेगा। हाई स्कूल, अररिया के मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रातः 11 बजे होगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 3ः00 बजे अपराह्न में निर्धारित है। जिसमें जिले के स्थानीय एवं स्थापित कलाकारों का कार्यक्रम निर्धारित है।