अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA NEWS आज अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान के द्वारा स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हम जिले के सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर रहे हैं। 04 से 06 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 1260 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल के प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान दे रही है। जिले के सभी पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन और खेल प्रांगण का विकास किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकें। जिलाधिकारी द्वारा राजगीर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेस एवं बिहार खेल विश्वविद्यालय की चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें एक-दूसरे से सीखने का अवसर भी मिलता है। जिलाधिकारी द्वारा जिले में खेल संस्कृति के विकास पर बाल देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस दिशा में और भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने और राज्य व देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की। साथ ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही महत्वपूर्ण है, चाहे परिणाम कुछ भी हो। मौके पर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अररिया जन्मजेय शुक्ला, अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया नितेश कुमार पाठक, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षक अररिया आकिफ वक्कास, संबंधित विभागीय पदाधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विभिन्न खेल संघों पदाधिकारी, जिला स्तर के वरीय खिलाड़ियों सहित संबंधित शारीरिक शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा और प्रतिभागी उपस्थित थे।