अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा जिला के ई वी एम- वी वी पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। बताया गया की निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक माह में एक बार बाह्य एवं प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण किया जाता है।
निरीक्षण के क्रम में वेयरहाउस के प्रत्येक तल को देखा गया और जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया डॉ. राम बाबू कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया ,जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं भवन सहित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधि आबिद हुसैन सहित अन्य प्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे।