ARARIA NEWS अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : देश में स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार के ओर से 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत विभिन्न विभागों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है।वही, आज स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा समाहरणलय परिसर अररिया से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा एक महत्पूर्ण अभियान है, जो पहले से चल रहा है। लेकिन इसका महत्व, और लोगों में जन-जागरूकता लाने के लिए इसे एक नए उर्जा के साथ शुरू किया गया है। इसमें सभी विभागों एवं लोगों का योगदान है। इसलिए हम सभी लोग मिलकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अपने जिले में चलायेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी जिलवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं जागरूक हो और इस अभियान में अपना सहयोग जरूर दें। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के शुभारंभ के अवसर पर समाहरणालय परिसर अररिया में सेल्फी प्वाइंट पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ भी लिया गया। वही, इस मौके पर उप विकास आयुक्त अररिया रोजी कुमारी, अपर समाहर्ता अररिया जन्मजेय शुक्ला, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकाकारी सोनी कुमारी, सहायक निदेकश नितेश कुमार पाठक, डीपीओ आईसीडीएस मंजुला व्यास, जिला समन्वयक स्वच्छता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे। वही, विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अररिया जिला में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है। जिसके तहत गांव में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान अभियान एवं एक दीप स्वच्छता के नाम जलाने, सभी सामुदायिक संगठन में सफाई अभियान एवं स्वच्छता पर चर्चा कार्यक्रम, स्वच्छता कर्मीयों का स्वास्थ्य जाँच शिविर, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, सामुदायिक परिसर की साफ-सफाई सहित कई अन्य गतिविधि एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।