अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर 29 अगस्त 2024 को इंडोर स्टेडियम, अररिया में बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालक एवं बालिका अंडर 14 तथा अंडर 17 वर्ग में खेल का आयोजन किया गया। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अररिया मो आकिफ वक्कास के द्वारा विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के प्रशिक्षक रूपेश राज के अलावा शारीरिक शिक्षक मिथुन कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: