अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज के सैफगंज पंचायत के सिशोटोला में नव निर्मित मांझी थान मंदिर व काराम नृत्य मंडली का उद्घाटन समाजसेवी व भाजपा नेता किमी आनंद ने किया। इसे बेहद महत्वपूर्ण मौका बताते हुए भाजपा नेता किमी आनंद ने कहा कि मांझी थान मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था व विश्वास से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था व विश्वास उनमें नयी ऊर्जा का संचार करेगा।
इससे लोगों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि आयेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से काराम गुरु बाबा परमेश्वर मूर्म के सहयोगी गुरुबाबा गंगाराम मूर्म, विनोद बेसरा, मनोज मरांडभ्, बनवासी कल्याण आश्रम के जनजाति सुरक्षा मंच के विकास कुमार सोरेन व अन्य दर्जनों सम्मानित अतिथि व स्थानीय लोग मौजूद थे।