ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस (अन्ना राय) : अररिया के कुर्साकांटा में स्थित ऐतिहासिक सुंदरनाथ धाम में आगामी 22 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री का आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी जोरों कर दी है वही, आज अररिया डीएम और एसपी ने सुंदरनाथ धाम में चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे l वही, डीएम और एसपी समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम ने सुंदरनाथ धाम में हेलीपैड स्थल, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, शिवगंगा, कार्यक्रम स्थल पर इंट्री व एक्जिट को लेकर गहन मंथन किया l इस दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार ने सीओ को जहां मंदिर के आगे मुख्य द्वार के बगल से मुख्य सड़क पर लगे अतिक्रमण को तुरंत हटाने का निर्देश दिया l वहीं टूरिज्म विभाग को मंदिर से पूरब खाली जमीन को न्यास समिति के नाम या फिर राज्यपाल के नाम करने के साथ रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया। वही, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जगह जगह पर बाबा सुंदरनाथ की विशालकाय होर्डिंग के साथ मंदिर परिसर में सुंदरनाथ की ऐतिहासिक विरासत को दिखाता होर्डिंग के साथ शिव गंगा की सफाई, मंदिर के आगे निर्माणाधीन कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है l