ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सरला सत्यनारायण यादव महाविद्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. सत्यनारायण यादव की 32वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही, वक्ताओं ने पूर्व मंत्री को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि वे अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा गरीब तथा लाचारों की लड़ाई लड़ते रहे। 1967 से 1970 तक नरपतगंज विधान सभा से पहली बार विधायक चुनकर विधान सभा पहुंचे। नदी घाटी परियोजना में इनका कार्य सराहनीय रहा।
सीमांचल क्षेत्र में नेपाल से निकलने वाली दर्जनों नदियों की धाराओं को बंधवाकर इस क्षेत्र के लोगों तथा किसानों को बाढ़ से होने वाली तबाही से काफी हद तक निजात दिलवाई । इस मौके पर पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक दयांनद यादव, अनिल यादव, अनंत राय,पूर्व जिप सदस्य महेन्द्र यादव, राजद नेता विश्वमोहन कुमार, पूर्व मुखिया अशोक यादव उर्फ प्रिंस, सुरेन्द्र यादव उर्फ ननकी, मेहंदी कृष्ण यादव, मोहम्मद मुस्तकीम, प्रोफेसर विवेकानंद यादव,रमेश यादव ,उमाकांत राय ,विजय शंकर राय, टुनटुन पासवान समेत सेकड़ो लोग मौजूद थे ।