अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS पूर्वोत्तर सीमा रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार को कटिहार जोगबनी रेलखंड के निरीक्षण के दौरान अररिया,फारबिसगंज और जोगबनी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे मालीगांव के जीएम के साथ कई अधिकारी, कटिहार डीआरएम समेत कई अधिकारी स्पेशल सैलून ट्रेन से फारबिसगंज पहुंचे। वही, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव फारबिसगंज रेलवे स्टेशन एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। प्लेटफार्म स्थित विभिन्न स्टॉल में रखे उत्पादों को भी बारीकी से जांच की। जीएम ने अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रैक सहित रेलवे सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर, यार्ड, रनिंग रूम, क्रॉस ओवर, लेवल क्रॉसिंग गेट, ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंट्रोल रूम,टीएसएस आदि का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव ने स्टेशन परिसर के बाहर प्रवेश द्वार पर लगे लोहे के पीलर पर नाराजगी जाहिर की। रेलवे महाप्रबंधक ने रेलवे संरक्षा और सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ऑफिस और कंट्रोल रूम के ट्रेन ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र और दस दस हजार रूपये प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कई अलग अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा रेल और यात्री सुविधा को लेकर मालीगांव महाप्रबंधक को ज्ञापन भी दिया।
इस मौके पर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने अपने दौरे को लेकर बताया कि रेल और यात्री समेत कर्मचारियों की समस्याओं को जानने और समझने को लेकर यह उनका दौरा है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में।लगे सीसीटीवी कैमरा को शीघ्र शुरू करवाने के साथ साथ जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेनों के परिचालन पर लगे रोक पर मंथन कर उसे शुरू करवाने को दिशा में प्रयास किए जाने की बात कही। इस निरीक्षण के दौरान जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव के साथ पीसीएमई अजय नंदन,पीसीएसओ एस.के.चौधरी,पीसीई संदीप शर्मा,सीएसई हर्षदीप श्रीवास्तव,डीजीएम सितेश दास,कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार,कटिहार के सीनियर डीओएम अमित सिंह,सीनियर डीसीएम डी.सी. कलिता,सीनियर डीएफएम ए.के.मिश्रा, डीईई ट्रेंड संजीव पुष्कर, डीईएन ऑपरेटिंग एस.साहा,डीएसओ नरेंद्र मोहन,डीएससी कमल सिंह,एसीएम के. जे.सिंह,एपीओ अंजनी पांडेय समेत स्थानीय रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
Tiny URL for this post: