अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित आधा दर्जन से ज्यादा मामलों की सुनवाई की गई। वही, इस मौके पर वादों को वादी व प्रतिवादी के बीच आपसी सुनवाई कर कई मामलों का निष्पादन किया गया जबकि अन्य मामलों को आगामी आयोजित होने वाले जनता दरबार में कागज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
वही, इस मौके पर अंचल निरीक्षक देवेन्द्र पाठक ने बताया की आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई है, कई मामले में दोनों पक्षों के कागजातों के अवलोकन करने व दोनों पक्षों के वादों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मौजूद अधिकारियों ने दोनों पक्षों को अगामी दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार में कागजात के उपस्थित होने को कहा है।
Tiny URL for this post: