ARARIA NEWS, अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे गुरुवार को अररिया पहुंचे. अररिया पहुंचने पर समाहरणालय परिसर में आईजी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित रंजन मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ देकर आईजी श्री लांडे का स्वागत किया l वही, आईजी शिवदीप लांडे ने निर्मत पुलिस लाइन भवन का जायजा लिया और वही, इस मौके पर बातचीत करते हुए आईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि यह एसपी अमित रंजन के लिए पुलिस कैरियर का सबसे बड़ा योगदान होने वाला है।उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी सोसाइटी के लिए तो काम करते हैं,लेकिन अपने परिवार के लिए सोचने वाला ऑफिसर ही मानवीय मूल्यों पर परफेक्ट होता है।उन्होंने एसपी को बाउंड्री के साथ कंस्ट्रक्शन शुरू करवाने को लेकर बधाई दिया।उन्होंने अपने लिए इसे हैप्पी मोमेंट करार देते हुए अररिया विजिट का सबसे अच्छा मोमेंट बताया।एक दशक पहले एसपी के तौर पर अररिया में पदस्थापना के समय पुलिस लाइन निर्माण की कवायद के बाद अन्यत्र जमीन चिन्हित कर दिए जाने को भी उन्होंने याद किया। इसके बाद आईजी शिवदीप लांडे ने एसपी व डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की l साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया l बैठक में एएसपी रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे और आईजी शिवदीप लांडे ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अररिया में जब वे तेरह साल पहले एसपी के तौर पर आए थे तो उस समय सामाजिक आर्थिक अपराध प्रमुख था, जिसको लेकर दर्जनों मामले दर्ज किए गए थे।साथ ही उन मामलों में वरीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की संलिप्तता थी।
मामले में दर्जनों लोगों को जेल भेजा गया था और आज भी सीमांचल के इलाके में यह मामला है।पूर्णिया रेंज में आर्थिक अपराध की जड़ों को खत्म करने को भी अपनी प्राथमिकता में रखने की बात आईजी ने कही।साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे अहम मादक पदार्थों के सेवन के पीछे युवा जा रहे हैं और नशे के आगोश में बड़े से बड़े यहां तक कि हत्या तक के मामलों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में नशे के सौदागरों खासकर स्मैक के सौदागरों को चिन्हित कर उनके बैकवर्ड लिंकेज को खंगालते हुए पूरी तरह से रोक और सिंडीकेट को ध्वस्त करना बड़ी चुनौती है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुंबई में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज के तौर पर किए गए कार्य को लेकर बताया कि मुंबई में ड्रग्स का अलग कारोबार और सिंडीकेट काम कर रहे थे, जो सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर बिक्री करने का काम करते थे। जबकि इस इलाके में अभी स्मैक का प्रचलन है और डर है कि यदि इस पर रोक नहीं लगाया गया तो युवा पीढ़ी कही सिंथेटिक ड्रग्स की ओर उन्मुख न हो जाय। इसलिए ड्रग्स माफियाओं के तार को पूरी तरह ध्वस्त करना चुनौती है। उन्होने कहा कि अपराधियों के लिए खुद मैं एक मैसेज हूं. संगठित अपराध को रोकना पुलिस की प्राथमिकता होगी l उन्होंने इसके लिए मजबूत और ठोस रणनीति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए सीमांचल के जिलों के एसपी को भी विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. आईजी श्री लांडे ने कहा कि अवैध इंट्री रोकने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है. आईजी ने कहा कि स्मैक के कारोबारियों पर नकेल कसा जाएगा. आईजी श्री लांडे ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि युवावर्ग नशे की लत से दूर रहे. अपना कैरियर संवारने में ध्यान लगाएं l नशा पूरे समाज के लिए घातक है l किसी प्रकार के नशे का सेवन कही से भी उचित नहीं है।