अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज समेत अररिया जिला के विभिन्न थानों में शनिवार को भूमि से संदर्भित वादों का निपटारा को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस आयोजित जनता दरबारों में अंचल अधिकारी एवं स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने भूमि विवाद से संदर्भित विवादों के निपटारा के लिए आवेदन देने वाले वादी व प्रतिवादी के पक्ष को सुना व कागजातों का अवलोकन कर भूमि विवाद से संदर्भित वादों का सुनवाई किया।
सीओ की अध्यक्षता में बारी-बारी से दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचते है। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है।