अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया न्यायालय के प्रांगण में आगामी 14 दिसंबर को इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर लगाया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की हवाले से अवर न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने दी है। डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के माध्यम से पक्षकार अपने सुलहनीय प्रकृति के मामलों का निपटारा आपसी सहमति व समझौता के आलोक में कर सकेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष में चार लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। इस साल की अंतिम लोक अदालत लगाने की तैयारियां चल रही है।
ARARIA NEWS: बिहार बंगाली समिति के द्वारा धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS बिहारी बंगाली समिति, फारबिसगंज शाखा की ओर ढोलबज्जा में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जन्म जयंती...