अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के फारबिसगंज में जय श्री राम के उद्घोष के साथ आज रविवार को महावीरी झंडा जुलूस निकाली गई। फारबिसगंज में ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। ड्रोन कैमरे की निगरानी में जुलूस निकाली गई। इस अवसर पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। जुलूस में महंत पंडित कुशल दुबे के अगुआई में क्षेत्रीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी, नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन देवी, किमी आनंद, विजय यादव, चांदनी सिंह, आलोक भगत, मनोज सोनी के आलावें बडी संख्या में विभिन्न दलों के गान्यमान के अलावे विभिन्न अखाड़ों के राम भक्तों ने हिस्सा लिया।
पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा था। जुलूस जिस रास्ते से गुजर रही थी, वहां जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई। वही, जुलूस में जगह-जगह शरबत, कच्चा चना, पानी आदि की व्यवस्था समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा किया गया था। जुलूस सवालिया कुंज ठाकुरबाड़ी से निकल कर बड़ा शिवालय रोड होकर दरभंगिया टोला होकर निकली। जहां महंत एवं छोटी मस्जिद के ईमान के द्वारा एक दुसरे को फूल माला पहनाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। यहां ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है। शहर में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर कुल 31 जगह पर दंडाधिकारियों समेत पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सांवरिया कुंज महावीरी ठाकुरबारी के पास अंचल अधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था।
वहीं जुलूस में एसडीएम शैलजा पांडेय, डीएसपी मुकेश कुमार साहा, नप कार्यपालक पदाधिकारी, डीसीएलआर सुश्री अंकिता सिंह के आलावा पुलिस पदाधिकारी और विभिन्न अखाड़ों के साथ भी डंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। 1904 निकाली जा रही है जुलूस: फारबिसगंज में साल 1904 से महावीरी झंडा जुलूस शोभायात्रा निकाली जा रही है। छोटे रूप में शुरू हुआ शोभायात्रा और बड़े रूप में आ गया है। आज 119 वर्षों में जुलूस विकराल रूप में बदल गया है। हर साल महावीरी झंडा जुलूस का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
Tiny URL for this post: