ARARIA NEWS अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज थाना पुलिस ने पटना बस स्टैंड से सटे आईटीआई के समीप सोमवार को सात पिकअप वाहन पर लदे 50 से अधिक मवेशी को जब्त किया।पुलिस ने यह कार्रवाई श्री राम सेना के सहयोग से किया।नरपतगंज में लगे सरकारी मवेशी हाट से मवेशियों को लेकर गाड़ी सिमराहा स्थित मांस फैक्ट्री के साथ पश्चिम बंगाल के पांजीपारा ले जाया जा रहा था।इसी क्रम में श्री राम सेना के कार्यकर्ता आईटीआई के समीप फोरलेन सड़क पर वाहनों को पकड़ लिया। जिसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर तुरंत फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर श्री राम सेना द्वारा पकड़े गए मवेशी लदे वाहन के साथ अन्य वाहनों को भी पकड़ा। वही, इस दौरान पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे थाना में सघन रूप से पूछताछ की जा रही है।सूचना के बाद अररिया जाने के क्रम में एसडीओ शैलजा पांडे भी मौके पर पहुंची और पुलिस अधिकारियों से मामले को लेकर जानकारी ली। हिरासत में लिए गए लोगों में डोरिया सोनापुर के रहने वाले मो. अयूज पिता -मो. हाकिब,मो. सालीब पिता -मो.तैय्यब, खवासपुर के उद नारायण मंडल पिता -शिवानंद मंडल, सिमराहा के शंकरपुर के आफताब पिता -महबूब आलम,सुपौल जिला के जीवछपुर के तिलकचंद मुखिया पिता -लक्ष्मी मुखिया और पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के कमल यादव पिता -धीरेन्द्र चंद्र यादव है।जिनसे पुलिस फारबिसगंज थाना में पूछताछ कर रही है।
पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि जब्त मवेशियों में अधिकांश माल नरपतगंज रघुवीर यादव का है, जिसे मांस फैक्ट्री में केमुद्दीन नाम के शख्स के पास बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। जब्त मवेशियों में भैंस,गाय,बछड़ा,भैंस का पररू आदि है। जब्त किए गए मवेशियों का मवेशी चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच कराया गया। वहीं पुलिस ने जिन सात पिकअप वाहनों को जब्त किया, उसमे बीआर 38जीए-2781, बीआर11एस-7527, बीआर11जीडी -5628,बीआर 11जे -0144,बीआर 11जीसी -5522,बीआर11जीसी -6504 और डब्लूबी 59बी -5967 है।मवेशियों का चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रखरखाव के लिए श्री हरिहरनाथ गौशाला के सुपुर्द किया गया है। वही, इस मौके पर गौ रक्षा प्रमुख आशुतोष पराशर, श्री राम सेवा के उपाध्यक्ष भवेश कश्यप, राजेश गुप्ता, अमित विद्यार्थी, किसु ठाकुर,दीपू दास, गौरव राठौर,जानू मंडल आदि मौजूद थे