अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार बरदाहा पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह का विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। सिकटी विधानसभा के बरदाहा स्थित हाई स्कूल मैदान में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह में सिकटी विधानसभा के विधायक विजय मंडल जी के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए उनका धन्यवाद प्रकट किया, सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी जीत का श्रेय इस विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को देता हूं, जिनकी अथक प्रयास से पुनः मुझे सांसद बनने का मौका मिला है, मैं आपका सांसद नहीं आपके बीच का ही एक कार्यकर्ता साथी हूं और हमें मिलकर सिकटी ही नहीं समूचे अररिया का विकास करना है। मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी मेहनत रंग लाएगी और हर क्षेत्र में आपके जिले का विकास होगा।
वहीं इस दौरान सांसद ने आगामी 2 सितंबर से शुरू हो रहे भाजपा सदस्यता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत होने वाली है अपने देश की मजबूती के लिए आप सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि इस सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को जोड़कर इसे सफल बनावें। कार्यक्रम में सांसद एवं स्थानीय विधायक ने मिलकर कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, अभिनंदन समारोह में बरदाहा मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजय मंडल, दयानंद मंडल, दिव्यमूर्ति, गणेश शंकर ठाकुर, सुशील स्वराज, हरिलाल साह, दिनेश प्रसाद मंडल, जोगिंदर विश्वास, बब्बन झा, रमानंद साह सहित पार्टी के सभी पंचायत अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tiny URL for this post: